गौ रक्षक श्रीकांत के बच्चे की मौत पर हरयाणा पुलिस ने 40 के करीब राजस्थान पुलिस के पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
वे रात को श्री कांत के घर गए व उनकी ९ महीने की गर्भवती पत्नी को लात मारी जिस से बच्चे की मोत हो गयी
अब हरियाणा की नूंह पुलिस ने राजस्थान के पुलिसकर्मियों के खिलाफ बच्चे की मौत के मामले में FIR दर्ज कर लिया है.
40 के करीब अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 312, 148, 149, 323, 353, 354 और 452 में केस नगीना पुलिस थाने में दर्ज किया गया.
गौ रक्षा दल के प्रधान सतीश कुमार ने इन पुलिस पर धारा 302 लगाने की मांग की क्योकि उनके बच्चे का मर्डर हुआ है |
Reviews