*ब्रेकिंग न्यूज़:-*
*गौरक्षा दल को मिली 2022 की पहली सबसे बड़ी कामयाबी*
[आज दिनांक 03/01/2022 रात्रि करीब 11 बजे गौरक्षा दल] *राष्ट्रीय अध्यक्ष *श्री सतीश कुमार जी शर्मा व राष्ट्रीय संगठन मंत्री गौरक्षा दल *SSTIGER RAJPUROHIT* के नेतृत्व में गौरक्षा दल वृंदावन गौरक्षा दल मथुरा गौरक्षा दल पहाड़ी [सोनू] ने मिल कर गुप्त मुखबिरी के आधार पर बन्द कंटेनर नमंबर *DL 1 LAA 3009* गौमांस से भरा हुआ पकड़ा जो आगरा की तरफ से आरहा था जिसको यमुना एक्सप्रेस से राया कट वृंदावन में धर दबोचा मौके पर छेत्रिय पुलिस टीम भी पहुच गई ओर गौमांस से भरा कंटेनर व अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया गया
*नोट*
*मथुरा वृंदावन के 10 KM एरिया में मांस बिक्री पर प्रतिबंध होने के बावजूद भी धड़ल्ले से गौ मांस की सप्लाई हो रही है इस बात पर गौरक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार जी व राष्ट्रीय संगठन मंत्री sstiger rajpurohit ने चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से अपील करते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने का निवेदन करते हुए कहा कि ऐसे दुष्ट परवर्ती के गौ वध करने वालो पर समय रहते सख्त कदम उठाते हुए कारवाही नही हुई तो गौरक्षा दल स्वयं गौ द्रोहियों को अपने तरीके से जवाब देने के लिए मजबूर हो जाएगा मथुरा वृन्दावन में गौ हत्या गौ मांस गौ तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा*
मौके पर गौरक्षकों की टीम से
DR गोविंद सिंह व उनकी टीम
सोनू पहाड़ी व उनकी टीम
रवि शर्मा व उनकी टीम
सोनू हिन्दू व उनकी टीम
गौरी ,संदीप वालिया ,पंजाब
Reviews