गौरक्षा दल पंजाब को सूचना मिली की एक बड़े ट्रक (घोड़ा ट्रक) मे गौवंश को काटने के लिये पंजाब से जम्मू कश्मीर ले जाया जा रहा है। यह सूचना हमने सभी नाको पर भेजी और इसकी तलाश खुद भी करते रहे। इस ट्रक मे नीचे गौवंश को बांध कर उपर और पीछे इंटो से छुपाया हुआ था। इस ट्रक को लखनपुर बॉर्डर पर पकड लिया गया और 23 गौमाता को कतल खाने जाने से बचा लिया गया। लखनपुर पुलिस के सुरिंदर् सम्बयाल जी का बहुत बहुत धन्यवाद।
बुचड़ो के खिलाफ जंग जारी रहेगी
गौरक्षा दल पंजाब
Reviews